हर्बड बेक्स बीन राइस - Herbed Baked Bean Rice
आवश्यक सामग्री-Ingredients For Herbed Baked Bean Rice
बिधि - How to makeHerbed Baked Bean Rice
अब आप एक नॉन स्टिक पैन में तेल डाल कर गरम करें, जब तेल गरम हो जाएँ तो गरम तेल में लहसून डालकर भुने जब लहसून का रंग बेरंग हो जाएँ तो बेक्ड बीन्स डालकर , हर्बस और नमक डाल कर अच्छे से मिला दें और कुछ देर पकने दें। कुछ देर पकने के बाद
चावल डालकर हल्के हतो से मिलाएँ ताकि चावल के दाने टूट ना पायें । अब चावल को एक मिनट तक पकने दें। अब आंच बंद कर दें और गरमा गरम परोसें
For 4 person
आवश्यक सामग्री-Ingredients For Herbed Baked Bean Rice
- पके हुए चावल - 2 कप
- ताजें हर्ब्स, कटा हुआ - 1 1/2 बड़े चम्मच
- बेक्ड बीन्स - 1 कप
- ऑलिव आइल - 1 छोटा चम्मच
- लहसुन - 1 1/2 छोटे चम्मच बारीक कटा हुआ
- नमक स्वादानुसार
Herbed Baked Bean Rice |
अब आप एक नॉन स्टिक पैन में तेल डाल कर गरम करें, जब तेल गरम हो जाएँ तो गरम तेल में लहसून डालकर भुने जब लहसून का रंग बेरंग हो जाएँ तो बेक्ड बीन्स डालकर , हर्बस और नमक डाल कर अच्छे से मिला दें और कुछ देर पकने दें। कुछ देर पकने के बाद
चावल डालकर हल्के हतो से मिलाएँ ताकि चावल के दाने टूट ना पायें । अब चावल को एक मिनट तक पकने दें। अब आंच बंद कर दें और गरमा गरम परोसें
For 4 person
No comments:
Post a Comment