Creamy Spinach And Baby Pizza
आवश्यक सामग्री -Ingredients For Creamy Spinach And Beans Baby Pizza
अब आप पालक के पत्तों को निचोड़कर काट लें और मिक्सर जार में डालें अब डालें प्याज़ और लहसुन और सब एक साथ दरदरा पीस लें। अब एक नॉन स्टिक पैन में ऑलिव आइल और मक्खन गरम करने के लियें रखें , जब मक्खन पिघल जाएँ तो फिर उसमें पालक का मिश्रण डालकर भूने। अब पालक में नमक और मिक्स्ड हर्बस डालकर मिला लें और अब क्रीम डालकर भी मिला लें । अब आप एक नॉन स्टिक तवा गरम कर लें। अब उसपर पीज़ा बेस रख कर गरम होने दें। फिर पलट कर दूसरी तरफ से भी गरम होने दें। अब आप सभी पीज़ा बेस पर पालक का सॉस फैला दें और उन पर मोज़ारेला चीज़ ग्रेट करें और पीज़ा को फिर से तवे पर रखें। हर पीज़ा पर 2 बड़े चम्मच बेक्ड बीन्स डालें, क्रश्ड रेड चिल्ली छिड़कें और तब तक पकाएँ जब तक चीज़ पिघलने लगे। अब आप गरमागरम Creamy Spinach And Baby Pizza परोसें।
For 5 person
आवश्यक सामग्री -Ingredients For Creamy Spinach And Beans Baby Pizza
- गेहूँ के आटे के पीज़ा ब्रेड - 5
- पालक के पत्ते - 1 1/2 मध्यम गुछ्छा , उबालर ठंडे पानी में धोलें
- मिक्स्ड हर्बस - 1/2 छोटा चम्मच
- क्रीम - 3 बड़े चम्मच
- मोज़ारेला चीज़ 100 ग्राम
- बेक्ड बीन्स - 9 बड़े चम्मच
- ऑलिव आइल - 1 1/2 बड़ा चम्मच
- मक्खन -1 1/2 छोटा चम्मच
- कुटी हुई लाल मिर्च - 1 1/2 छोटा चम्मच
- प्याज़ - 2 मध्यम आकार
- लहसुन - 7 कलियाँ
- नमक स्वादानुसार
अब आप पालक के पत्तों को निचोड़कर काट लें और मिक्सर जार में डालें अब डालें प्याज़ और लहसुन और सब एक साथ दरदरा पीस लें। अब एक नॉन स्टिक पैन में ऑलिव आइल और मक्खन गरम करने के लियें रखें , जब मक्खन पिघल जाएँ तो फिर उसमें पालक का मिश्रण डालकर भूने। अब पालक में नमक और मिक्स्ड हर्बस डालकर मिला लें और अब क्रीम डालकर भी मिला लें । अब आप एक नॉन स्टिक तवा गरम कर लें। अब उसपर पीज़ा बेस रख कर गरम होने दें। फिर पलट कर दूसरी तरफ से भी गरम होने दें। अब आप सभी पीज़ा बेस पर पालक का सॉस फैला दें और उन पर मोज़ारेला चीज़ ग्रेट करें और पीज़ा को फिर से तवे पर रखें। हर पीज़ा पर 2 बड़े चम्मच बेक्ड बीन्स डालें, क्रश्ड रेड चिल्ली छिड़कें और तब तक पकाएँ जब तक चीज़ पिघलने लगे। अब आप गरमागरम Creamy Spinach And Baby Pizza परोसें।
For 5 person
No comments:
Post a Comment