Palak Soup - Spinace Soup Recipe ( पालक का सूप )
Palak ka Soup ठण्ड के टाइम में खाने से पहले गरमागरम पीने को अगर मिल जाएँ तो फिर बात ही क्या है। और स्वादिष्ट तो होता ही है। साथ में पौष्टिक भी होता है|
Palak ka Soup ठण्ड के टाइम में खाने से पहले गरमागरम पीने को अगर मिल जाएँ तो फिर बात ही क्या है। और स्वादिष्ट तो होता ही है। साथ में पौष्टिक भी होता है|
Ingredients for Spinach Soup- Palak Soup
- पालक - 500 ग्राम ( कटा हुआ
- टमाटर - 3 धो कर मोटा - मोटा काट लें
- अदरक -1 इंच लम्बा टुकड़ा कटा हुआ
- नमक स्वादनुसार
- काला नमक – ½ छोटी चम्मच
- काली मिर्च – ¼ छोटी चम्मच
- नीबू - 1
- मक्खन -1 बड़ा चम्मच
- क्रीम – 1 ½ बड़ा चम्मच
- हरा धनियां – 1 ½ बड़ा चम्मच
विधि - How
to make Palak ka Soup
पालक का डंडिया
हटा कर साफ
कर लीजिये, पालक
के पत्त्तों को
अच्छी तरह धो
लीजिये टमाटर भी धो
लीजिये, अदरक छील
कर धो लीजिये.
पालक, टमाटर और अदरक
को काटकर 3 बड़े चम्मच
पानी डालकर उबालने
रख दीजिये. पालक नरम
होने पर आंच
बन्द कर दीजिये।
अब पालक टमाटर
को ठंडा होने
के बाद मिक्सी में
बारीक पीस लीजिये।
अब पिसे हुये
मिश्रण में 1 लीटर पानी
मिला कर छान
लिजियें। अब
छाने गये सूप
को फिर गैस
ओन कर आँच
पर रखे , अब नमक,
काला नमक और
काली मिर्च डाल
कर soup में फिर
से उबाल आने दे
और 3-4 मिनिट
और पका लें।
अब आप ३-४ मिनट
बाद सूप को
आँच से उतार
लें। अब आपका
पालक का सूप
बन गया है।
अब आप सूप
में मक्खन डाल
कर मिला दें
और नीबू
का रस भी डाल
कर मिला दीजिये।
गरमा गरम पालक
का सूप , soup प्याले
में निकाल लीजिये
और सूप के
ऊपर क्रीम और
हरा धनियां डाल
कर सजाइये. गरमा
गरम पालक का
सूप को सूप
स्टिक या कुरकुरी
ब्रेड के साथ
परोसें।
For 6 - 7 person
समय - 35 मिनिट
No comments:
Post a Comment