How to make Mushroom Cocktail Salad
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Mushroom Cocktail Salad
- दही का चक्का - 1 कप
- बटन मशरूम - 500 ग्राम चार हिस्सों में कटा हुआ
- ताजी क्रीम - 1/3 कप
- लेटस के पत्तें – 6 – 7 लच्छे कटे हुएं
- पैपरिका पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
- टोमेटो कैचप - 2 बड़े चम्मच
- शहद - 1 छोटा चम्मच
- चाईव्ज - 2 1/2 बड़े चम्मच कटा हुआ
- पार्सले - 1 बड़ा चम्मच कटा हुआ
- टोबास्कों सॉस - 1 1/2 बड़े चम्मच
- ऑलिव आइल 1/2 छोटा चम्मच
- निम्बू रस - 1 1/2 बड़ा चम्मच
- नमक स्वादनुसार
अब आप सबसे
पहले ड्रेस्सिंग बनाने
के लियें ताजी
क्रीम 1/3 कप
, दही 1 कप , टोबास्कों
सॉस 1 1/2बड़े
चम्मच , ऑलिव आइल
1/2 छोटा चम्मच , निम्बू रस 1 1/2बड़ा
चम्मच , शहद
1 छोटा
चम्मच , चायव 2 1/2बड़े चम्मच
कटा हुआ और
नमक इन सब
को एक साथ
मिला कर मिक्सी
में पीस लें।
अब कुछ लेटस
के पत्तें 5 ग्लासों
में रखें और
एक बॉउल में
मशरूम और ड्रेस्सिंग डाल कर
मिला लें , अब
इस मिश्रण को
सभी ग्लास में
डाल दीजियें। अब
ऊपर से पोप्रिका
पाउडर डालें और
तुरंत परोस दें
या खा लें
For 5 person
बनाने में समय 10 – 15 मिनट
No comments:
Post a Comment